सजदे सजदे | Hindi Christmas Song | 2022
सजदे सजदे | Hindi Christmas Song | 2022
सजदे सजदे | Hindi Christmas Song| 2022
This is a Christmas 🎄 song
Producer : John Peter
Singers : Philomina_John, Xohaib Ijaz, Shakeeb
Inayat
Music By: Anthony_Soshil (moon)
Lyrics and Composition : Philomina_John
Recording and Mix : Adnan_Gill,Sunil Inayat
Guitarist Faracine Victor
Cenematography: Shanu Zeesh
Song Lyrics 🎶🎵
अरसे बरस यीशु फर्शे जमीं पे है आया जाहो जलाल छोड़ा इंसान का रूप अपनाया
रब की मुहब्बतों का है कैसा यह बरछाया बेटे का रूप लेकर खुद बाप ही उतर आया
सजदे -2 आओ सजदे में झुक जाए
नगमें -2 खुशियों के आज हम गाये
1.खुशियों ने साज छेड़े गाती है यह फिजाये बरसी है इस ज़मीन पर अब रहम की घटाए दुनिया को हो मुबारक इतने खुदा की वफाए गाते है सब फ़रिश्ते आती है सुर सदाए
2.सहजादा अमन का तू है हर जर्रे में पिन्हा तू है मेरे होठों की महिमा तू है मेरे दिल की तमन्ना तू है
3.Let the star shine in Bethelehem All the kings are going to bow before Him He is the King , He is the Lord of the all the Nation और व हमेशा रहेगा रूहे पाक से पैदा जो हुआ
4.उल्फत अजीब उसकी अब्दी निजात लायी चरनी में आज देखो उस रब्ब के साथ आई बक्शीश कमाल उसकी तारों की रात है लायी अर्ज़ों शमा है रौशन खुशियों की बारात आई
5.बेकरारी में करार है आया मेरी जिन्द मेरा यार है आया मेरी ख़ुशी मेरा प्यार है आया मेरा जग संसार है आया
सजदे -2 आओ सजदे में झुक जाए नगमें -2 खुशियों के आज हम गाये अरसे बरस यीशु ..
#kamleshmasih #jesussongs #jesushindisong #hindichristmassong #christmas #christmassong #christmassongs #christmascelebration #hindichristiansong #newchristmassong #latestchristmassong #latesthindichristiansongs
Copyright of Kamlesh Masih. All right reserved.
Hindi Christian songs lyrics