Dekho bhai behen – देखो भाई बहन

Deal Score+1
Deal Score+1

Lyrics :
देखो भाई बहन आपस में मिले रहेंगे
यह भली और मनोहर बात रहेगी -2

Ch:वो हेर्मोन के ऊपर,सिय्योन के ऊपर
गिरने वाली ओस के समान है -2
अनंत जीवन की आशीष ,वहाँ दिया प्रभु ने – 4

वो तो तेल की तरह जो ,हारून के सिर पर उंडेला
उसके वस्त्र के छोर तक, पहुँच गया था — वो हेरमोन के

अब आपस के प्रेम में ,हम आगे बढ़ेंगे
और आत्मा की एकता ,संभाले रखेंगे -2
एक प्रभु है ,एक ही पिता है ,एक ही पवित्र आत्मा – 2

वो सब के ऊपर, सब के साथ और, सब के अन्दर है,
देह में मसीह के हम ,अनेक अंग हैं – 2
– देखो भाई बहन

The Lyrics are the property and Copyright of the Original Owners Lyrics here are For Personal and Educational Purpose only! Thanks .
christianmedias
We will be happy to hear your thoughts

      Leave a reply

      christian Medias
      Logo